IND-W vs SL-W, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 21 सितंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसे भारतीय महिला टीम ने आसानी से जीत लिया. अब दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला आज होने वाला है. भारतीय टीम इस ब्लॉकबस्टर मैच में जीत के इरादे से उतरने वाली है. आइए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं
IND-W vs SL-W, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 21 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. वाइजैग में हुए पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसान जीत अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरने वाली है. वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद ये भारत की पहली सीरीज है. आइए भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
IND-W vs SL-W मैच कब खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की वुमेंस टीम के बीच आज यानी 23 दिसंबर 2025 को दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों देशों के बीच पांच मैच होने वाले हैं.
IND-W vs SL-W मैच कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच वाइजैग के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. पहला मैच भी इसी स्टेडियम में हुआ था और टीम इंडिया यहां जीत का मोमेंटम जारी रखना चाहेगी.