Home Rajasthan Didwana: बांसा गांव में नहरी परियोजना से पेयजल सप्लाई की समस्या से आक्रोश

Didwana: बांसा गांव में नहरी परियोजना से पेयजल सप्लाई की समस्या से आक्रोश

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बीते दो साल से गांव के मेघवालों मोहल्ले में नहीं आ रही पेयजल सप्लाई, मोहल्ले के करीबन सौ से ज्यादा घरों में नहीं आ रही सप्लाई, नहरी परियोजना के अधिकारियों को बार बार शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान, ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर पहुंचकर शुरू किया विरोध, आज मोहल्लेवासी टंकी से बाकी गांव की सप्लाई रोककर करेंगे विरोध, नहरी परियोजना और प्रशासन द्वारा बार बार अनदेखी के चलते शुरू हुआ विरोध

You may also like