Home World भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने नाराज़गी जताई, कहा—भारत उसे वैश्विक बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहा है, इस पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा।

भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने नाराज़गी जताई, कहा—भारत उसे वैश्विक बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहा है, इस पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा।

#trump #russia #india #oiltrade #international #news

by rajasthan crimepress

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर लाभ उठाने का आरोप लगाया है और इस पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीनें कितने लोगों की जान ले रही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उस पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर भारी टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है और उसे अन्य देशों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है।

You may also like