बीकानेर के शिक्षा निदेशालय परिसर में पिछले दिनो ं एक
सहायक प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट और सोशल मीडिया पर कमेंट का मामला अब तूल पकड़ गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर इस मामले मे ं जांच हो रही है, जिसके तहत संयुक्त निदेशक ने पंद्रह कर्मचारियों को आज दोपहर तलब किया है। इन कर्मचारियो ं से घटनाक्रम के बारे मे ं पूछताछ की जाएगी। उधर, इस मामले में एक एफआईआर पर बीछवाल पुलिस पहले से जांच कर
रही है।
संयुक्त निदेशक जयदीप ने प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को अलग अलग नोटिस भेजकर इस मामले में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। सभी कर्मचारियों को दोपहर दो बज े माध्यमिक शिक्षा निदेशालय मे ं ही तलब किया गया है। संयुक्त निदेशक ने कर्मचारियों को भेज े पत्र में कहा है कि 24 दिसम्बर 25 को दोपहर मे ं सहायक प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ रिणवा और समाज शिक्षा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के बीच हुई गाली गलौच और मारपीट की घटना के संबंध मे ं उनके पास क्या साक्ष्य
है।
कर्मचारियो ं की ओर से केंटीन के पास किए गए प्रदर्शन पर भी नोटिस में सवाल उठाया गया है। वहीं ज्ञापन देन े वाले कर्मचारियो ं से भी पूछताछ की जा रही है। जिन कर्मचारियों को तलब किया गया है, उनमें अधिकांश कर्मचारी नेता है। ये संभवतः पहला मौका ह ै जब किसी मामले में विरोध प्रदर्शन करने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से ही पूछताछ हो रही है। प्रारम्भिक शिक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोस्वामी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र पडिहार, अनिल कुमार पुरोहित, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उमेश आचार्य, मनीष कुमार रंगा और राजेश व्यास को नोटिस देकर बुलाया गया है।