अमेरिका के 92 वर्षीय जज एल्विन हेलरस्टीन इन दिनों सुर्खियों में हैं. वे न्यूयॉर्क की अदालत में वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई कर रहे हैं. सोमवार को मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस ने हेलरस्टीन की अदालत में पेश होकर नार्को-टेररिज्म और अन्य आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.
मादुरो पर 2020 में बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी के मामले में आरोप तय किए गए थे. यह केस करीब 15 साल से हेलरस्टीन की निगरानी में है और इसमें वेनेजुएला के पूर्व खुफिया प्रमुख ह्यूगो आर्मांडो कारवाजाल को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की लॉ की पढ़ाई
हेलरस्टीन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से पढ़ाई की है. वे 1957 से 1960 तक अमेरिकी सेना में वकील रहे और उसके बाद निजी प्रैक्टिस में आए. 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उन्हें न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का जज नियुक्त किया.