Home bikaner Rajasthan Winter: राजस्थान में विंटर टॉर्चर से थमी जिंदगी की रफ्तार, 23 शहरों में पारा सिंगल डिजिट, जानें कब थमेगा सर्द हवाओं का दौर

Rajasthan Winter: राजस्थान में विंटर टॉर्चर से थमी जिंदगी की रफ्तार, 23 शहरों में पारा सिंगल डिजिट, जानें कब थमेगा सर्द हवाओं का दौर

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

Today Rajasthan Weather: उत्तर भारत में रविवार को सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया. राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता बाधित रही. सुबह के दौरान कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिसमें सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग के अनुसार, सिरोही, पाली और चूरू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद वनस्थली में चार डिग्री सेल्सियस, लूंकरनसर में 2.8 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, नागौर, सीकर और झुंझुनू,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर (ग्रामीण), टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

फतेहपुर में शीतलहर जारी

विभाग के अनुसार मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहा और राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर शीत दिवस और शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई. राज्य  में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर(AWS) में 1.1 डिग्री दर्ज किया गया.

23 जगहों में तापमान सिंगल डिजिट

इसके अलावा  कुछ 23 जगहों में तापमान सिंगल डिजिट पहुंच गया है, जिसके कारण लोगों को अलाव जलाकर ठंड से बच रहे है. इन इलाकों में अजमेर में 05.8 डिग्री, वनस्थली में 04.0 डिग्री,अलवर में 7.0 डिग्री,जयपुर में 8.8 डिग्री, कोटा में9.8 डिग्री. सिरोही में 4.4 डिग्री, बाड़मेर में 9.9 डिग्री, पाली में 5.0 डिग्री, जैसलमेर में 7.8 डिग्री, बीकानेर में 8.6 डिग्री, लूणकरनसर में 2.8 डिग्री शामिल है.

 5 से 9 जनवरी शीतलहर से राहत नहीं 

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर की ताजा एक हफ़्ते की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 9 जनवरी तक पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 5 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 6 से 8 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.इसके अलावा, 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भी शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 6 से 9 जनवरी तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

You may also like