बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो-2026 8 जनवरी से होगा। टाइटल स्पॉन्सर बीकाजी ग्रुप के पोस्टर का अनावरण बीकाजी समूह के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन सांड एवं सह-सचिव प्रेम जोशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल ने कहा कि व्यापार, उद्योग, नवाचार, स्थानीय उद्यमिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को एक साझा मंच प्रदान करने की दिशा मे ं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा यह एक सराहनीय एवं दूरदर्शी पहल है। मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि बीकानेर क्षेत्र के विकास, सामाजिक उत्थान के लिए बीकाजी समूह सदैव उदारता के साथ सहयोग करता आया है।