Home bikaner बज्जू में 35 करोड़ से बनेगा उपजिला चिकित्सालय:24 बीघा भूमि चिह्नित, निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू

बज्जू में 35 करोड़ से बनेगा उपजिला चिकित्सालय:24 बीघा भूमि चिह्नित, निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बज्ज ू उपखंड मे ं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया अब धरातल पर उतर चुकी है। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 (घोषणा संख्या 73.21.00) के तहत इस संबंध में भवन निर्माण हेत ु भूम ि आवंटन, वित्तीय स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया तीनों चरण पूरे कर लिए गए हैं।

राजस्थान सरकार के वित्त (व्यय-1) विभाग ने बज्जू में उपजिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए आवश्यक प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत बज्जू में चिह्नित 24 बीघा भूम ि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर को सौंप दी गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान ने EPC मोड पर उपजिला चिकित्सालय बज्जू के भवन निर्माण हेतु लगभग ₹35 करोड़ की लागत से ई-निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीकोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने इस पहल पर कहा कि बज्जू को उपजिला चिकित्सालय का दर्जा मिलना क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंन े बताया कि भूम ि आवंटन से लेकर वित्तीय स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया तक पूरी होने से यह सपना साकार होने की दिशा में निर्णायक चरण मे ं पहुंच गया है।
विधायक भाटी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपजिला चिकित्सालय के निर्माण से आपातकालीन सेवाएं, विशेषज्ञ उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओ ं का स्तर उल्लेखनीय रूप से सुदृढ ़ होगा। इसस े आमजन को बड़ े शहरों की ओर भटकना नही ं पड़ेगा और उन्हें अपने क्षेत्र मे ं ही उन्नत चिकित्सा सुविधाए ं मिलेंगी।

उन्होंन े आग े बताया कि वर्तमान मे ं बज्ज ू उपजिला अस्पताल वर्षों पुरान े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समय बन े भवन में संचालित हो रहा है। सीएचसी में क्रमोन्नति के बाद कुछ वार्डों के लिए नए भवनों का निर्माण हुआ था, लेकिन उपजिला चिकित्सालय स्तर के लिए पर्याप्त भवन और भूम ि का अभाव था, जिसे अब दूर किया जा रहा है।

You may also like