पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर अस्पताल स्टॉफ और मरीज के परिजन आमन े सामन े हो गए। नौबत यहां तक आ गई कि मरीज के परिजन के बाल पकड़कर उस े पीटा गया। ये मरीज छाती में दर्द से परेशान था और ऐस े मे ं उसके साथ आई महिला ने डॉक्टर को छूकर कह दिया कि इस े जल्दी देख लो। उधर, डॉक्टर्स का आरोप ह ै कि उनके साथ अभद्रता की गई। मरीज ने डॉक्टर का हाथ पकड़ लिया था।
इस घटना से अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्टाफ के व्यवहार पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ े कर दिए हैं। एक वीडियो में मरीज का बाल पकड़ े युवक नजर आ रहा ह ै और उसके चांट े मारते हुए दिखाई दे रहा है।
इलाज के दौरान हंगामा, सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा हस्तक्षेप
घटना के दौरान ट्रॉमा सेंटर मे ं जमकर हंगामा हुआ। हालात इतने बिगड ़ गए कि मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव के लिए आग े आना पड़ा। वीडियो मे ं साफ दिख रहा है कि इलाज के दौरान ही मरीज के बाल पकड़ े हुए हैं। मारपीट भी जा रही है, जिसस े वहा ं मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन भी सहम गए।
पहले भी सामन े आ चुकी ह ै ं ऐसी घटनाएं
है कि यह कोई पहली घटना नही ं है। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में लगभग रोजाना मरीजों और स्टाफ के बीच कहासुनी और झड़प की खबरें सामन े आती रहती हैं। कभी इलाज में देरी को लेकर तो कभी व्यवहार को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है।
महिला ने कहा, मैंन े हाथ लगाया
विवाद बढ़न े के बाद डॉक्टर से महिला ने कहा कि मैंन े आपको हाथ लगाया था, उसके साथ आए युवक ने कुछ नही ं कहा था। इस पर डॉक्टर ने कहा कि इसन े मेरा हाथ पकड़ा था। वीडियो एक युवक बाल पकड़ े भी नजर आ रहा है। वही ं सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बन े खड ़ े हैं।
प्रशासन की भूमिका पर उठ े सवाल
इस ताजा घटना ने एक बार फिर पीबीएम हॉस्पिटल की खामियो ं को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन सिर्फ बैठकों और आश्वासनों तक सीमित रहता ह ै या फिर जमीनी स्तर पर ठोस सुधार नजर आते हैं। मरीजों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है।
घटना की जानकारी ले रहे है ं अधीक्षक
उधर, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने बताया कि इस तरह का वीडियो सामन े आया है, अभी घटना के बारे में पता कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी।