Home bikaner पद्माक्षी अवार्ड:ऑनलाइन आवेदन 31 तक, वेरिफिकेशन 5 जनवरी तक

पद्माक्षी अवार्ड:ऑनलाइन आवेदन 31 तक, वेरिफिकेशन 5 जनवरी तक

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

10वीं – 12वी ं सहित आठवीं बोर्ड परीक्षा की जिला टॉपर छात्राओं को पद्माक्षी से पुरस्कार देन े की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन की सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर निर्धारित तिथि तक पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन प्रस्ताव शाला दर्पण के जरिए भिजवाने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन प्रस्ताव का डीईओ की ओर से सत्यापन की 5 जनवरी अंतिम तिथि है।

योजना के मुताबिक सामान्य वर्ग सहित यह पुरस्कार 8 कैटेगरी में दिया जाएगा। प्रति कैटेगरी मे ं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं शिक्षा विभागीय पंजीयक बीकानेर की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा आठवीं, 10वीं एवं 12वीं (हर संकाय में अलग-अलग ) की परीक्षाओ ं में जिले में प्रथम रहने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा। आठवीं की बालिका को 25 हजार एवं 10वीं की बालिका को 50 हजार और 12वीं की बालिका को 75 हजार रुपए का प्रावधान है।

8 केटेगरी निर्धारित, 60% अंक अनिवार्य

माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्ययनरत सामान्य सहित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल एवं निशक्त वर्ग (दिव्यांग) की राजस्थान की मूल निवासी बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है। बोर्ड परीक्षाओ ं में जिला टॉपर छात्राओं के न्यूनतम 60% अंक तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की पात्र बालिकाओं के लिए न्यूनतम 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

You may also like