Home Sports इंडिया विमेंस ने 30 रन से चौथा टी-20 जीता:शेफाली-मंधाना ने 162 रन की पार्टनरशिप की; श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 4-0 से आगे हुए

इंडिया विमेंस ने 30 रन से चौथा टी-20 जीता:शेफाली-मंधाना ने 162 रन की पार्टनरशिप की; श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 4-0 से आगे हुए

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

इंडिया विमेंस ने रविवार को अपना सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाकर श्रीलंका को हरा दिया। टीम ने चौथे मैच में 30 रन से जीत हासिल की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 221 रन बना दिए, टीम से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 162 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

बड़े टारगेट के सामने श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम 191 रन ही बना सकीं। यह टी-20 में श्रीलंका का भी बेस्ट स्कोर रहा। भारत से गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। चौथा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। पांचवां मुकाबला 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में ही खेला जाएगा।

ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की फिफ्टी की बदौलत भारत ने 2 विकेट पर 221 रन बनाए। शेफाली ने सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई। वे 79 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 80 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस पारी के साथ मंधाना ने अपने 10 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं।

मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 40 रन नाबाद बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम ने पहले 3 टी-20 जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम ने 2 मुकाबले 8 विकेट और एक मुकाबला 7 विकेट के अंतर से जीता

बेस्ट स्कोर बनाकर भी हारी श्रीलंका 222 रन के टारगेट के सामने श्रीलंका विमेंस ने तेज शुरुआत की, टीम ने 5 ही ओवर में 58 रन बना लिए। हसिनी परेरा फिर 20 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गईं, उनके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने इमेशा दुलानी के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। अटापट्टू 52 और दुलानी 29 रन बनाकर आउट हुईं।

129 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद भी श्रीलंका ने तेजी से बैटिंग की। टीम ने 6 विकेट खोकर 191 रन बना दिए। लोअर ऑर्डर में निलाक्षी डी सिल्वा ने 23 रन बनाए। भारत से श्री चरणी ने भी 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रन आउट हुईं।

You may also like