Home Sports किसी ने मुक्का मारा तो किसी ने किया पेशाब, एशेज के अय्याश क्रिकेटरों ने जब पार कर दी थी हद, एक का तो करियर खत्म हो गया

किसी ने मुक्का मारा तो किसी ने किया पेशाब, एशेज के अय्याश क्रिकेटरों ने जब पार कर दी थी हद, एक का तो करियर खत्म हो गया

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज 2025-26 में चौथे मैच से पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेन डकेट नशे की हालत में दिख रहे हैं. बेन डकेट की इस हरकत से एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का शराब कांड पूरी दुनिया के सामने आ गया है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरी

पार्टी के दौरान पड़ी थी पुलिस की रेड
ये घटना साल 2021 की है. एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया आई हुई थी. होबार्ट टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी के एक साथ पार्टी कर रहे थे. खिलाड़ियों की ये पार्टी सुबह के 6 बजे तक चलती रही. इस दौरान खिलाड़ी इतना ज्यादा शोर मचा रहे थे कि होटल में ठहरे कुछ गेस्ट ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. तस्मानिया पुलिस पार्टी में रेड मारी. इस दौरान खिलाड़ियों की पुलिस अधिकारी के साथ बहस भी हुई. फिर बड़ी मुश्किल से जो रूट, जेम्स एंडरसन, नाथन लियोन, ट्रेविस हेड को वहां से हटाया गया. इस घटना का वीडियो इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने बनाया था जो बाद में लीक हो गया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ.

You may also like