Home World ट्रंप न्यूज एक नज़र में: राष्ट्रपति ने परंपरा तोड़ते हुए नए युद्धपोतों का नाम अपने नाम पर रखने का ऐलान

ट्रंप न्यूज एक नज़र में: राष्ट्रपति ने परंपरा तोड़ते हुए नए युद्धपोतों का नाम अपने नाम पर रखने का ऐलान

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरते हुए अमेरिकी नौसेना के नए युद्धपोतों का नाम अपने नाम पर रखने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक नई पीढ़ी के युद्धपोत बनाएगा, जिन्हें “ट्रंप-क्लास” कहा जाएगा।

सोमवार को ट्रंप ने बताया कि ये युद्धपोत अब तक अमेरिका द्वारा बनाए गए किसी भी युद्धपोत से अधिक बड़े, तेज़ और सौ गुना ज्यादा ताकतवर होंगे। इस परियोजना की शुरुआत दो युद्धपोतों के निर्माण से होगी, जिसे आगे बढ़ाकर 20 से 25 जहाजों तक किया जाएगा।

अमेरिकी नौसेना सचिव जॉन फेलन ने कहा,
“जब ट्रंप-क्लास का यूएसएस डिफायंट क्षितिज पर दिखाई देगा, तो हमारे दुश्मनों को साफ संदेश मिलेगा कि समुद्र में अमेरिका की जीत तय है।”

अब तक अमेरिकी युद्धपोतों की श्रेणियों के नाम आमतौर पर अमेरिकी राज्यों के नाम पर रखे जाते रहे हैं, लेकिन ट्रंप का यह फैसला इस परंपरा से बिल्कुल अलग है।

इसी बीच, डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने एपस्टीन फाइल्स के आंशिक खुलासे को लेकर कानूनी कार्रवाई के समर्थन में सीनेट से अपील की है।

You may also like