कल रात 40 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई, विधानसभा के आगामी सत्र पर बातचीत, हालांकि सूत्रों के मुताबिक, कमीशनखोरी के आरोपों से घिरे तीन विधायकों पर हुई मुख्य बातचीत, विधानसभा की सदाचार कमेटी को तीनों को लेकर लेना है फैसला, रेवंतराम डागा, ऋतु बनावत और अनीता जाटव पेश भी हो चुके, विधानसभा की कैलाश वर्मा कमेटी के सामने पक्ष भी रखा, हालांकि तीनों ने ही जवाब देने को लेकर और मोहलत मांगी है