Home Rajasthan राजसमंद में दिल दहला देने वाली वारदात पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की गला रेतकर हत्या की, आरोपी फरार

राजसमंद में दिल दहला देने वाली वारदात पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की गला रेतकर हत्या की, आरोपी फरार

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले से एक बेहद सनसनीखेज और हृदयविदारक मामला सामने आया है। खमनोर थाना क्षेत्र के नेड़च गांव में एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।

घर में अकेली थी बेटी

खमनोर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, नेड़च गांव की मेघवाल बस्ती निवासी जशोदा (14) की उसके पिता नारायणलाल मेघवाल ने निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका की मां परिवार से अलग रहती है और घटना के समय घर में पिता और बेटी ही मौजूद थे। जशोदा नियमित रूप से स्कूल जाती थी।

कमरे में मिला लहूलुहान शव

रविवार दोपहर से शाम के बीच हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्ची का शव घर के कमरे में चारपाई के पास फर्श पर खून से लथपथ हालत में मिला। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपी पिता वारदात के बाद से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

पोस्टमार्टम सोमवार को

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को नाथद्वारा के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

You may also like