बीकानेर। जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है। यूरिया की कमी से जूझ रहे बीकानेर को अगले दो दिनों में बड़ी खेप मिलने जा रही है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले को कुल करीब 60 हजार यूरिया बैग की आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों में एचयूआरएल कंपनी की 800 मीट्रिक टन और कृषकों (क्रिष्को) कंपनी की 1900 मीट्रिक टन यूरिया सप्लाई बीकानेर जिले को प्राप्त होगी। इस आपूर्ति के बाद जिले में यूरिया की उपलब्धता में काफी सुधार होगा।
संयुक्त निदेशक मदनलाल ने कहा कि इस सप्लाई से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपनी फसलों में समय पर खाद डाल सकेंगे, जिससे उत्पादन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। कृषि विभाग द्वारा वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा सके।