टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज टोंक जिले के मालपुरा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3:15 बजे हेलिकॉप्टर से मालपुरा पहुंचेंगे। इसके बाद वे केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के आवास जाएंगे।
मुख्यमंत्री विधायक शत्रुघ्न गौतम के पिता स्वर्गीय नंदकिशोर गौतम के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। शोक व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 3:55 बजे मालपुरा हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के संक्षिप्त दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।