Home Business बीकानेर पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो गिरफ्तार

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में बीकानेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। DST और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से हॉकी बट राइफल भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार अल्ताफ भुट्टो एक आदतन अपराधी है और उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कोटगेट और व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्रों के कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने दिल्ली, जयपुर, अजमेर, नागौर और बीकानेर सहित कई शहरों में छिपकर फरारी काटी।

कई महीनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर DST और सदर थाना टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

इस सफल ऑपरेशन में चक्रवती राठौड़, DST प्रभारी विश्वजीत सिंह और सदर थाना SHO सुरेंद्र पचार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं ASI दीपक यादव ने भी कार्रवाई में अहम योगदान दिया।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी है।

You may also like