नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लगातार कई सत्रों से जारी दबाव के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही गिरावट में खुले। निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर से नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती सत्र में सेंसेक्स करीब 215 अंकों की गिरावट के साथ 84,345 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी लगभग 56 अंक टूटकर 25,762 के स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव रहा और बैंक निफ्टी करीब 0.2 फीसदी गिरकर 58,820 के आसपास खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की कमजोरी देखने को मिली।
Meesho का शेयर चर्चा में
आज बाजार में Meesho का स्टॉक खास फोकस में रहा। दरअसल, बीते कारोबारी दिन इस ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर में 20 प्रतिशत की तेज उछाल के साथ अपर सर्किट लगा था, जिसके बाद निवेशकों की नजर आज की चाल पर टिकी रही।
निफ्टी में कौन चढ़ा, कौन फिसला
निफ्टी-50 में शुरुआती कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और श्रीराम फाइनेंस बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर ऑटो और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर मोटर्स नुकसान में रहे।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति के शेयरों में गिरावट रही। जबकि एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और आईटीसी ने बाजार को कुछ सहारा दिया।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का माहौल रहा। जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। अमेरिकी बाजार भी पिछली रात गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल और निवेशकों की गतिविधि
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करता दिखा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले सत्र में करीब 1,170 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। घरेलू संस्थागत निवेशक भी बाजार में खरीदार बने रहे और उन्होंने लगभग 770 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।