लूणकरणसर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा, 16 दिसंबर को अस्पताल और सड़क परियोजना का शिलान्यास
लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 16 दिसंबर को उप जिला अस्पताल और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कुजटी से पीपेरा होते हुए नाथवाणा-धीरदान सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पुलिस व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उच्चस्तरीय दौरे को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने सभा स्थल के साथ-साथ प्रस्तावित हेलीपैड का भी गहन निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को टेंट व्यवस्था, पार्किंग और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी रूट और भीड़ नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। निरीक्षण के दौरान प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, वृताधिकारी रणवीर सिंह, विकास अधिकारी किशोर कुमार चौधरी, नगरपालिका ईओ भवानी चारण, भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, महावीर गाट सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।