केन्द्रीय मंत्री शेखावत मीडिया से हो रहे रूबरू, कहा- ‘2014 से पहले 4-वे लेन की लंबाई 18 हजार के लगभग थी, आज इसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है, पहले 9 किलोमीटर की स्पीड से हाइवे बनता था, यह बढ़कर एक बार 40 किमी हो गई और आज 37 किलोमीटर है, इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में 10% से ज्यादा कमी आई है, यात्रा के समय में 30 से 50% की कमी आई हैं
previous post