Home Business Lionel Messi India Tour Day 1: कोलकाता में दिखा मेसी मैजिक

Lionel Messi India Tour Day 1: कोलकाता में दिखा मेसी मैजिक

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

फुटबॉल प्रेमियों के लिए आज का दिन खास है। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत पहुंच चुके हैं और उनके तीन दिवसीय ‘GOAT टूर’ की शुरुआत कोलकाता से हो गई है।

मेसी देर रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। रात का वक्त होने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। मेसी करीब 14 साल बाद एक बार फिर कोलकाता आए हैं, जिससे शहर में उत्साह का माहौल है।

व्यस्त रहेगा कोलकाता में मेसी का दिन

कोलकाता में मेसी का पूरा दिन कार्यक्रमों से भरा हुआ है। सुबह फैंस से मुलाकात के बाद वे अपनी प्रतिमा के वर्चुअल उद्घाटन में शामिल होंगे। इसके बाद वे सॉल्ट लेक स्थित युवभारती स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे। यहां एक मैत्री मैच, सम्मान समारोह और दर्शकों से संवाद का आयोजन किया जाएगा। दोपहर बाद मेसी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

साथ आएंगे फुटबॉल के और सितारे

इस टूर में मेसी अकेले नहीं हैं। उनके साथ लंबे समय से साथी रहे लुइस सुआरेज़ और वर्ल्ड कप विजेता रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। तीनों खिलाड़ी फिलहाल इंटर मियामी क्लब का हिस्सा हैं, जिससे इस दौरे की चमक और बढ़ गई है।

टिकट और आयोजन

मेसी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए टिकट अलग-अलग शहरों में उपलब्ध हैं। अधिकांश जगहों पर टिकट की शुरुआती कीमत 4,500 रुपये रखी गई है, जबकि मुंबई में यह अधिक है।

You may also like