बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 15 दिसंबर को जवाहर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर भी मंथन हुआ। इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हीरेन कौशिक भी मौजूद रहे।