Home bikaner बीकानेर: भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बीकानेर: भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 15 दिसंबर को जवाहर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर भी मंथन हुआ। इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हीरेन कौशिक भी मौजूद रहे।

You may also like