सर्दियों के मौसम में बड़े पैमाने पर इंडिगो उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने घोषणा की है कि आज से अगले तीन दिनों के भीतर 89 विशेष ट्रेनें (100 से अधिक फेरे) देशभर के विभिन्न रूटों पर चलाई जाएँगी।
इन ट्रेनों से मुंबई, दिल्ली, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में आने-जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
कौन-कौन सी जोन चलाएंगे स्पेशल ट्रेनें
1 मध्य रेलवे — 14 विशेष ट्रेनें
पुणे-बेंगलुरु, पुणे-निजामुद्दीन, LTT-मडगांव, CSMT-निजामुद्दीन, LTT-लखनऊ, नागपुर-CSMT और गोरखपुर-LTT सहित कई प्रमुख रूट शामिल हैं।
2 दक्षिण पूर्व रेलवे — 3+ विशेष ट्रेनें
संतरागाछी–येलहंका, हावड़ा–CSMT और चेरलापल्ली–शालीमार जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों को मंजूरी।
3 दक्षिण मध्य रेलवे — 3 विशेष ट्रेनें (6 दिसंबर)
चेरलापल्ली–शालीमार, सिकंदराबाद–चेन्नई, हैदराबाद–मुंबई LTT।
4 पूर्व रेलवे — हावड़ा से दिल्ली और LTT के लिए स्पेशल ट्रेनें
हावड़ा–नई दिल्ली, सियालदह–LTT रूटों पर सेवाएँ।
5 पश्चिम रेलवे — 7 बड़ी स्पेशल ट्रेनें
मुंबई सेंट्रल–भिवानी
मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती
बांद्रा–दुर्गापुरा
और अन्य रूटों पर कुल 32 से अधिक ट्रिप होंगी।
6 उत्तर रेलवे — वंदे भारत सहित कई स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली–उधमपुर वंदे भारत
नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल
हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम
आदि रूटों पर सेवाएँ।
7 बिहार रूट — पटना/दरभंगा से आनंद विहार के लिए विशेष ट्रेनें
6–9 दिसंबर के बीच कई फेरे चलेंगे।
8 उत्तर पश्चिम रेलवे — हिसार–खड़की व दुर्गापुरा–बांद्रा स्पेशल
7 और 8 दिसंबर को एक-ट्रिप स्पेशल ट्रेनें।
क्यों लिया रेलवे ने यह फैसला?
इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद हवाई यात्रियों का भारी दबाव रेलवे पर आ गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने आपात कदम उठाते हुए यह स्पेशल सर्विस शुरू की है।
यात्रियों को क्या फायदा होगा?
-
लंबी दूरी में सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी
-
भीड़ नियंत्रित होगी
-
दिल्ली–मुंबई–पुणे–हावड़ा जैसे हाई डिमांड रूट पर राहत
-
उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प मिलेगा