Home bikaner शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले: राजस्थान के स्कूलों में अब लागू होगा संस्कार आधारित सिलेबस

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले: राजस्थान के स्कूलों में अब लागू होगा संस्कार आधारित सिलेबस

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बूंदी। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था लगातार सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है और राजस्थान अब शिक्षा के क्षेत्र में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ऐसा नया पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है जिसमें संस्कार, मानवीय मूल्य और भारतीय चिंतन को मुख्य आधार बनाया गया है।

गुरुवार को वे बूंदी के पेच की बावड़ी स्थित राजकीय विद्यालय में विज्ञान संकाय की नई कक्षाओं (1.10 करोड़ रुपए लागत) के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

“सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से आगे”
दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालय अब गुणवत्ता और परिणामों में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार की पारदर्शी नीतियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा बताया। मंत्री ने कहा कि नया सिलेबस तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य और संस्कारों का विकास हो सके।

लाभार्थियों को चाबियां एवं प्रतिभाओं को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी वितरित कीं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You may also like