अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। इसकी कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभालेंगे। शाह इसी महीने के अंत में पश्चिम बंगाल के दौरे से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक शाह हर महीने उन राज्यों का दौरा करेंगे, जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं। इनमें असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल हैं। वह इन राज्यों में कम से कम 3 दिन का प्रवास करेंगे।
अमित शाह का उद्देश्य संगठन को सक्रिय करना, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरना और सहयोगी दलों के साथ संयुक्त अभियान की रणनीति को अंतिम रूप देना है। पार्टी मानती है कि राज्यों में मजबूत तैयारी और ग्राउंड–लेवल पर तालमेल ही आगामी चुनावों में जीत दिलाएगा।