
बीकानेर में चलती साबरमती एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा हो गया। एक रेलवे अटेंडेंट ने बेडशीट को लेकर हुए विवाद के बाद सेना के जवान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह वारदात रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच हुई।
GRP प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार, जवान जिगर कुमार चौधरी फिरोजपुर से ट्रेन में चढ़े थे और गुजरात के साबरमती की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी कहासुनी ट्रेन के अटेंडेंट जुबेर खान से हो गई। बेडशीट के मुद्दे पर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-देखते गंभीर झगड़े में बदल गया।
बीकानेर से कुछ दूरी पहले ही जुबेर ने चाकू निकालकर जवान पर हमला कर दिया। चोट लगने के बाद कोच में काफी खून फैल गया और जवान की हालत तेजी से बिगड़ती चली गई। करीब 12:15 बजे जब ट्रेन बीकानेर पहुंची तो मौके पर मौजूद रेलवे डॉक्टर और GRP टीम ने जवान की जांच की और तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस यह भी देख रही है कि झगड़ा सिर्फ दोनों के बीच था या और कोई इसमें शामिल था। फिलहाल आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह अहमदाबाद की एक निजी कंपनी के लिए काम करता था, जिसे रेलवे में यात्री सुविधा की जिम्मेदारी दी गई थी।
जिस एसी कोच में यह हमला हुआ, उसकी FSL जांच भी करवाई जाएगी। ट्रेन को बीच रास्ते में नहीं रोक सकते थे, इसलिए RPF टीम को उसी कोच में भेजकर ट्रेन को बीकानेर तक पहुंचाया गया।