Home Rajasthan “बीकानेर से स्लीपर बसों का संचालन ठप, यात्रियों को हो रही परेशानी; निजी बस संचालकों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा– सरकार समाधान निकाले”

“बीकानेर से स्लीपर बसों का संचालन ठप, यात्रियों को हो रही परेशानी; निजी बस संचालकों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा– सरकार समाधान निकाले”

Editor Pranjal

by rajasthan crimepress

बीकानेर से देश के कई हिस्सों के लिए चलने वाली स्लीपर बसें आज सड़क से नदारद हैं। करीब 200 से ज्यादा बसें डिपो में खड़ी हैं, जिससे हजारों लोगों की यात्रा योजनाएं गड़बड़ा गई हैं। लोग अब मजबूर होकर निजी वाहनों या ट्रेन का सहारा ले रहे हैं।
पहले से ही बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट बंद पड़ी है, और अब बसों का संचालन रुकने से आम लोगों की दिक्कतें दोगुनी हो गई हैं।
बीकानेर प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
यूनियन अध्यक्ष समुंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई भी स्लीपर बस बीकानेर से रवाना नहीं की जा रही है। शुक्रवार रात जो बसें आई थीं, उन्हें भी यहीं रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि “हम यात्रियों की परेशानी समझते हैं, लेकिन जिम्मेदारी सरकार की है।”
ऑपरेटरों ने बताया कि आरटीओ और पुलिस की ओर से बार-बार चालान काटे जा रहे हैं, जिससे बस चलाना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से सभी बसें रोक दी गई हैं। अभी यह तय नहीं है कि यह हड़ताल कब तक चलेगी।
यूनियन ने सरकार से मांगा वक्त
यूनियन का कहना है कि सुरक्षा के सारे नियम लागू करने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए। दो से तीन महीने का समय मिल जाए तो वे सभी दिशा-निर्देशों पर काम कर सकते हैं, लेकिन तुरंत सबकुछ बदलना संभव नहीं है।
मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को यूनियन ने अपनी परेशानियां बताईं और आरटीओ की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। मंत्री ने भरोसा दिया है कि मामले पर जल्द मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।
सबसे ज्यादा असर इन रूट्स पर
बीकानेर से जयपुर जाने वाले रूट पर सबसे ज्यादा बसें चलती थीं। सामान्य दिनों में हर बस में 60–70 यात्री सफर करते हैं। मिलन ट्रेवल्स, शर्मा ट्रेवल्स, करण महाराजा ट्रेवल्स, जैन ट्रेवल्स और राठौड़ ट्रेवल्स जैसी कई कंपनियों की बसें फिलहाल बंद हैं।

 

You may also like