- उत्तराखंड के धराली गांव में अचानक बादल फटने से जलस्तर तेजी से बढ़ गया और व्यापक तबाही मची.
- बादल फटने से दर्जनों इमारतें बह गईं और मलबे में दबने के कारण कई लोग लापता और घायल हुए.
- स्थानीय नाला जो पहले एक फुट चौड़ा था, बादल फटने के बाद समुद्र जैसा हो गया और गांव को लील गया.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई..
देखिए धराली गांव के दो वीडियो
पहला- आज का बादल फटने के बाद का नजारा
दूसरा- बादल फटने से पहले का नजारा #UttarkashiCloudburst pic.twitter.com/GKHCr2GY9A— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
देहरादून:
उत्तराखंड का गांव धराली में मंगलवार को दोपहर 1 बजे से पहले सबकुछ सामान्य था. बारिश तो हो रही थी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बारिश की खामोश टिप-टिप वाली बूंदें एक बड़ा सैलाब अपने साथ लेकर आ रहा है. करीब 1:30 मिनट पर बादल फटा और कुछ ही सेकेंड्स में हर तरफ तबाही का आलम था. जिस गांव में कभी शांति और सुकून था, वहां जान बचाने की जद्दोजहद थी और हर तरफ चीख पुकार थी.
नाले में अचानक बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से बड़े स्तर पर तबाही आई है. जहां कुछ लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कुछ लोग लापता है. जबकि कई लोग बह गए हैं. पवित्र स्थल गंगोत्री के निकट स्थित धराली गांव में बादल फटने से पहले और बाद की जो तस्वीरें आई हैं वो अपने आपमें तबाही को बयां करने के लिए काफी हैं. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि करीब पूरा गांव – दर्जनों इमारतें-या तो बह गईं या मलबे में दब गईं. बादल फटने की वजह से एक स्थानीय नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया. यह नाला जो बमुश्किल एक फुट चौड़ा था बादल फटते ही किसी समंदर में तब्दील हो गया और पूरे के पूरे गांव को ही लील गया.-Reference ndtv.in